डेढ़ सौ के पार पहुंचे डेंगू के मरीज

हरिद्वार : डेंगू की विकरालता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हर दिन नए मरीजों के मिलने का क्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:26 PM (IST)
डेढ़ सौ के पार पहुंचे डेंगू के मरीज
डेढ़ सौ के पार पहुंचे डेंगू के मरीज

हरिद्वार : डेंगू की विकरालता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हर दिन नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। सोमवार को डेंगू संदिग्ध के 11 नए मरीज सामने आने से मरीजों का आंकड़ा डेढ़ सौ पार कर 152 पर जा पहुंचा। इसमें 43 में एलाइजा जांच के आधार पर डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है जल्द ही तीसरे चरण का एलाइजा जांच कराएंगे।

सोमवार को जिन 11 नए मरीजों को विभाग ने चिह्नित किया इसमें पांच रुड़की क्षेत्र से हैं। शेष छह में मध्य हरिद्वार, कनखल, शंकराचार्य चौक, ऋषिकुल, आर्यनगर, भूपतवाला के मरीज शामिल हैं। इन मरीजों को मिलाकर अब तक डेंगू संबंधित कुल 152 मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें एलाइजा जांच के आधार पर कुल 43 में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम ¨सह का कहना है मरीजों के रक्त सैंपल को जांच के लिए एकत्र किया जा रहा है। जल्द ही तीसरे चरण का एलाइजा जांच कराएंगे जिससे अन्य मरीजों में डेंगू है या नहीं इसकी पुष्टि हो सकेगी। (जासं)

chat bot
आपका साथी