एसडीएम से मिले मीट कारोबारी

लक्सर क्षेत्र में पंजीकृत स्लॉटर हाउस नहीं होने के कारण मीट की दुकानें बंद पड़ी हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:13 PM (IST)
एसडीएम से मिले मीट कारोबारी
एसडीएम से मिले मीट कारोबारी

लक्सर: क्षेत्र में पंजीकृत स्लॉटर हाउस नहीं होने के कारण मीट की दुकानें बंद पड़ी हुई हैं। मीट कारोबारियोंने लाइसेंस के लिए आवेदन करने के साथ ही उपजिलाधिकारी से समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मीट कारोबारियों के लिए लागू किए गए नियमों के कारण बीते कुछ दिनों से नगर में मीट की दुकानें बंद हैं। कारोबारी लक्सर तहसील पहुंचे तथा खाद्य विभाग में मीट कारोबार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया। इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी से मिलकर बताया कि वह लोग चिकन-मटन का कारोबार करते हैं, लेकिन लक्सर के साथ-साथ पूरे जनपद व आसपास के क्षेत्र में कोई पंजीकृत स्लॉटर हाउस नहीं है। कारोबारियों ने उपजिलाधिकारी से जनपद में पंजीकृत स्लॉटर हाउस खोले जाने अथवा स्लॉटर हाउस खुलने तक मीट की आपूर्ति की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। इस दौरान लीलाचंद, राधेश्याम, अशोक कुमार, इसरार, यामीन, धर्मवीर, शेर सिंह, साजिद, अशोक आदि कारोबारी मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी