पदोन्नति की मांग को लेकर सीईओ से मिले शिक्षक

राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति की मांग उठाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:44 PM (IST)
पदोन्नति की मांग को लेकर  सीईओ से मिले शिक्षक
पदोन्नति की मांग को लेकर सीईओ से मिले शिक्षक

रुड़की: राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सह संयोजक पवन सैनी के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने सीईओ को बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन बिलों में लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी वजह से फरवरी का वेतन शिक्षकों को मई में मिला। वहीं खानपुर विकास खंड में अधिकांश विद्यालय एकल होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित है। शिक्षकों को परेशानी हो रही है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कार्यालय में शिक्षकों की कई समस्याएं लंबित पड़ी हैं, जिसको दूर किया जाए। इस पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोज धीमान, संजय चौहान, संजय सैनी, विजय पाल सिंह, प्रभात शर्मा, योगेंद्र लाल यादव आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी