क्षतिग्रस्त राइ¨जग लाइन को किया गया दुरुस्त

जागरण संवाददाता, रुड़की : रामनगर में गत पांच दिनों से क्षतिग्रस्त राइ¨जग लाइन सोमवार को दुरुस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:19 PM (IST)
क्षतिग्रस्त राइ¨जग लाइन को किया गया दुरुस्त
क्षतिग्रस्त राइ¨जग लाइन को किया गया दुरुस्त

जागरण संवाददाता, रुड़की : रामनगर में गत पांच दिनों से क्षतिग्रस्त राइ¨जग लाइन सोमवार को दुरुस्त हो गई। जिससे प्रभावित क्षेत्र में शाम से पानी की आपूर्ति सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

रामनगर में शिव चौक के समीप गुरुवार को पानी की राइ¨जग लाइन पर दबाव पड़ने से वह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस वजह से रामनगर, आजाद नगर और शेखपुरी के उपभोक्ताओं को सुबह और शाम को मात्र आधे से एक घंटा ही पानी मिल पा रहा था। इस कारण लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो रही थी। सोमवार को भी सुबह के वक्त उपभोक्ताओं को केवल एक घंटा ही पानी मिल सका। जल संस्थान के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक किया। जिसके बाद सोमवार शाम से पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई। दरअसल राइ¨जग लाइन के माध्यम से ही ट्यूबवेल से पानी ओवरहेड टैंक पर जाता है। लेकिन राइ¨जग लाइन टूटने से क्षेत्र में ओवरहेड टैंक नहीं भर पा रहा था। जिस वजह से उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा था। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि शुक्रवार से ही कर्मचारी क्षतिग्रस्त राइ¨जग लाइन को ठीक करने में जुटे थे। वहीं रविवार रातभर भी राइ¨जग लाइन ठीक करने का कार्य किया गया। बताया कि सोमवार सुबह लाइन को दुरुस्त कर लिया गया। जबकि शाम से उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी गई।

chat bot
आपका साथी