दिल्ली के जायरीनों को लिफ्ट देकर लूटा

कार सवार बदमाशों ने दिल्ली के तीन जायरीनों को लिफ्ट देकर नकदी लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:05 PM (IST)
दिल्ली के जायरीनों को  लिफ्ट देकर लूटा
दिल्ली के जायरीनों को लिफ्ट देकर लूटा

संवाद सहयोगी, मंगलौर: कार सवार बदमाशों ने दिल्ली के तीन जायरीनों को लिफ्ट देकर नकदी और मोबाइल लूट लिए। घटना के बाद आरोपित पीड़ितों को धक्का देकर फरार हो गये। सीसीटीवी में बदमाशों की कार मोहल्ला पठानपुरा की तरफ जाती देखी गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दिल्ली के मुस्तफाबाद, कतरन मार्किट, गली नंबर एक निवासी आस मोहम्मद, इमरान और शाकिर कलियर में जियारत के लिए आए थे। शनिवार की शाम तीनों ही वापस जाने के लिए रुड़की बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी। कार का हरियाणा का नंबर था। कार सवार चार व्यक्तियों ने तीनों जायरीनों को दिल्ली के लिए लिफ्ट देने की बात कही। उनकी बातों में आकर तीनों जायरीन कार में सवार हो गये। जैसे ही कार गोदावरी होटल से आगे कोतवाली के पास पहुंची तो बदमाशों ने इन्हें आतंकित करते हुए लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने जायरीनों से डेढ़ हजार की नकदी और दो मोबाइल लूट लिये। इसके बाद उन्हें रास्ते में ही धक्का देकर बदमाश कार लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाशों की कार मोहल्ला पठानपुरा में जाती हुई ट्रेस हुई। पीड़ितों ने इस बावत पुलिस को तहरीर दी है। एएसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी