सीडीएस समेत अन्य सैन्य कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत पत्नी मधुलिका समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर शहर से देहात तक शोक सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:15 PM (IST)
सीडीएस समेत अन्य सैन्य कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
सीडीएस समेत अन्य सैन्य कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, रुड़की: देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर शहर से देहात तक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड में बन रहे सैन्यधाम का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए। इसके अलावा कई स्थानों पर कैंडल मार्च निकाला गया और दरगाह में दुआ पढ़ी गई।

अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अंतर्गत सभी कालोनियों अशोक नगर, शिवाजी कालोनी, आदर्श शिवाजी नगर, न्यू आदर्श शिवाजी नगर, भारत कालोनी, न्यू भारत कालोनी, विजय नगर, कीर्ति नगर, राजविहार कालोनी, दुर्गा कालोनी, डिफेंस कालोनी, लक्ष्मी नगर, चौधरी चरण सिंह कालोनी मोहन पुरा, गढ़वाल सभा सुभाष नगर एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति की ओर से धर्मशाला में एक शोकसभा आयोजित की गई। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला, जिवानंद बुड़ाकोटी, गौर सिंह भंडारी, देव सिंह सांवत, नित्यानंद जुयाल, डीवी थापा, संग्राम सिंह रावत, कुंवर सिंह, विजय सिंह पंवार, मोहन लाल गौड़, दिगंबर सिंह नेगी, उदय सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे। तहसील मुख्यालय पर नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, डा. कल्पना सैनी, सुशील त्यागी, आदेश सैनी, हर्षित गुप्ता, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली के नेतृत्व में दरगाह साबिर पाक पर चादरपोशी कर सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जुल्फिकार अली, पवन कुमार, मोहम्मद युनुस, नीरज कुमार, नौशाद, प्रवीण कुमार, हसरत अली आदि मौजूद रहे।

झबरेड़ा में पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन डा. गौरव चौधरी के नेतृत्व में जनरल को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा कांग्रेस नेता राजपाल सिंह, किसान नेता चौधरी कटार सिंह, डा. जोध सिंह, यशवीर सिंह, अश्विनी कुमार, हितेश शर्मा, जयवीर चौधरी, सुलेमान मलिक, राव कुर्बान अली, कमर पाल, ऋषभ शर्मा आदि की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं नर सेवा नारायण सेवा संगठन की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शेखर सिघल, विपिन सिघल, गौरव वर्मा, विरेंद्र सिंह पुंडीर, वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व महापौर यशपाल राणा, प्रदीप जैन, वाईपी सिंह आदि मौजूद रहे। सपा की ओर से जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शरद पांडे, रामचंद्र, इंद्रजीत यादव, बिजेंद्र सैनी, नईम अब्बासी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। झबरेड़ा, भगवानपुर, मंगलौर, सिविल लाइंस कोतवाली, गंगनहर कोतवाली, सीओ मंगलौर कार्यालय आदि में भी सीडीएस और अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा शाम को गंगनहर किनारे दीपदान किया गया। साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला गया।

chat bot
आपका साथी