फिर ठप पड़ा टीकाकरण का कार्य, केंद्रों पर लटके ताले

शहर में कोरोना से बचाव के लिए चल रहा टीकाकरण का कार्य शहर में ठप हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:11 PM (IST)
फिर ठप पड़ा टीकाकरण का कार्य, केंद्रों पर लटके ताले
फिर ठप पड़ा टीकाकरण का कार्य, केंद्रों पर लटके ताले

जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर में कोरोना से बचाव के लिए चल रहा टीकाकरण का कार्य शनिवार को फिर से ठप पड़ गया। टीके खत्म होने के कारण सिविल अस्पताल समेत सभी केंद्रों पर ताले लटके रहे। वहीं सैकड़ों लोग टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचे लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ा।

शनिवार को सिविल अस्पताल में बनाए टीकाकरण केंद्र, मूलराज इंटर कॉलेज, गांधी महिला शिल्प विद्यालय समेत किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं हो सका। टीके की खेप खत्म होने के कारण केंद्रों पर ताले लटके रहे। वहीं सभी केंद्रों पर लोग इस आस में पहुंचे कि शायद टीके की खेप पहुंच गई हो और टीकाकरण कार्य चल रहा हो, लेकिन सभी को निराश होकर लौटना पड़ा। अकेले सिविल अस्पताल से ही सैकड़ों लोग वापस लौटे। सिविल अस्पताल में टीके के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे मतलबपुर निवासी नितेश धीमान ने कहा कि उनके माता-पिता को टीके की पहली डोज लग गई है। अब दूसरी डोज का समय हो गया है लेकिन अभी तक टीका नहीं लग पाया है। बताया कि कई केंद्रों पर पता किया लेकिन सभी जगह ताले लटके हैं। इसी तरह से टीका लगवाने आई शिवानी और काजल को भी बिना टीका लगवाए लौटना पड़ा। उधर, सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता ने बताया कि टीके की खेप खत्म हो गई है। इस वजह से शनिवार को किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं हो सका। उनके अनुसार शनिवार शाम तक टीके की खेप आने की उम्मीद है। यदि टीके उपलब्ध हो जाते हैं तो रविवार को टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी