कोरोना ड्यूटी से नदारद मिले छह शिक्षक, स्पष्टीकरण तलब

रेलवे स्टेशन रुड़की में कोरोना ड्यूटी पर लगाए गए छह शिक्षक गैर हाजिर मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:03 PM (IST)
कोरोना ड्यूटी से नदारद मिले 
छह शिक्षक, स्पष्टीकरण तलब
कोरोना ड्यूटी से नदारद मिले छह शिक्षक, स्पष्टीकरण तलब

संवाद सहयोगी, रुड़की: रेलवे स्टेशन रुड़की में कोरोना ड्यूटी पर लगाए गए छह शिक्षक गैर हाजिर मिले हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कराया गया था। उप शिक्षा अधिकारी रुड़की ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया था। साथ ही, ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ब्लॉक रुड़की के प्राथमिक शिक्षकों की कोविड-19 की रोस्टर वार रेलवे स्टेशन रुड़की पर यात्रियों की स्क्रीनिग के लिए ड्यूटी लगाई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कराया। साथ ही, कोरोना की ड्यूटी की जांच कराई गई। इसमें कोविड-19 की ड्यूटी में लगाए गए छह प्राथमिक शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के वहां अनुपस्थित मिले। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय ने सभी छह शिक्षकों के नाम लिखकर उप शिक्षा अधिकारी रुड़की को पत्र भेजा है। उप शिक्षा अधिकारी सुबोध कुमार मलिक ने सभी छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, उन्हें रोस्टर के आधार पर ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए निर्देशित किया है। लापरवाही बरते जाने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी