दूसरे ठेकेदार को ठेका छोड़कर चालू कराई पार्किंग

संवाद सहयोगी हरिद्वार धर्मनगरी की सबसे बड़ी पार्किंग को दूसरे ठेकेदार को ठेका छोड़क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:13 AM (IST)
दूसरे ठेकेदार को ठेका छोड़कर चालू कराई पार्किंग
दूसरे ठेकेदार को ठेका छोड़कर चालू कराई पार्किंग

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: धर्मनगरी की सबसे बड़ी पार्किंग को दूसरे ठेकेदार को ठेका छोड़कर चालू करा दिया गया है। पहले ठेकेदार के बोली लगाकर फरार हो जाने के बाद पर्यटन विभाग पार्किंग को खुद संचालित कर रहा था, लेकिन अब ठेकेदार की ओर से पार्किंग को चालू करने से विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

धर्मनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी के पास पर्यटन विभाग की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में लगभग एक हजार वाहन प्रतिदिन पार्क किए जा सकते हैं। पार्किंग का संचालन ठेकेदारी व्यवस्था पर होता है। इससे पिछले साल भी करीब ढाई करोड़ रुपये के आसपास पांच साल के लिए ठेका छोड़ा गया था, लेकिन इस साल ठेका तीन साल के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये में छोड़ा गया था, लेकिन ठेकेदार बोली लगाकर पार्किंग चालू नहीं कर पा रहा था, जबकि पिछले बार छोड़े गए पार्किंग के ठेके की समयवधि भी 24 अगस्त को पूरा हो गई थी। इससे लगभग पांच सितंबर तक तो पार्किंग यात्रियों के लिए फ्री रही, लेकिन बाद में पर्यटन विभाग ने नौ अक्टूबर तक पार्किंग का पीआरडी जवानों के माध्यम से स्वयं संचालन किया। अब दूसरे ठेकेदार को पांच करोड़ डेढ़ लाख रुपये का ठेका छोड़कर पार्किंग को ठेकेदार को हैंड ओवर कर दिया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि दस अक्टूबर से दूसरा ठेकेदार पार्किंग का संचालन कर रहा है। इससे अब वहां से विभाग ने पीआरडी के जवान भी हटा दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी