वार्ता में बनी सहमति, एक माह को आंदोलन स्थगित

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के आह्वान पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:58 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:05 AM (IST)
वार्ता में बनी सहमति, एक  माह को आंदोलन स्थगित
वार्ता में बनी सहमति, एक माह को आंदोलन स्थगित

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के आह्वान पर तीसरे दिन भी कर्मचारियों ने ड्यूटी करते विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष मनवर सिंह नेगी, महामंत्री दिनेश लखेड़ा, प्रदेश संगठन सचिव नेलसन अरोड़ा के नेतृत्व में गांधी शताब्दी, कोरोनेशन, सीएमओ कार्यालय में विरोध किया। तत्पश्चात वार्ता में बनी सहमति के आधार पर संघ ने एक माह के लिए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।

इसके बाद निदेशक एसके गुप्ता, डॉ नरेश नपच्याल, सहायक निदेशक प्रशासन डॉ. तुहिन कुमार, सहायक निदेशक पैरा मेडिकल, नवीन जोशी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आदि के मध्य द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें चार मांगों पर ओटी सहायक, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक ड्रेसर के पदों को मानक के तहत स्वीकृत कराकर उसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 50 फीसद का कोटा दिया जाएगा। जोखिम भत्ता परीक्षण कराकर कार्यवाही किए जाने, स्टाफ नर्स की भांति पौष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय दिए जाने पर भी सहमति बनी। सभी मांगों पर एक माह के भीतर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। इस पर संघ ने आगामी एक माह के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया। सुनील अधिकारी, दिनेश, पूरन सिंह, नेल्सन अरोड़ा, ललित, त्रिभुवन पाल, अशोक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी