सीएमओ ने नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में रविवार को पांच नौनिहालों को दो बूंद पोलियों की पिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 11:08 PM (IST)
सीएमओ ने नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी
सीएमओ ने नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में रविवार को पांच नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर सीएमओ डॉ. एसके झा ने पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। सात नवंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान 314457 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जिले में 1822 बूथ पर 3991 वैक्सीनेटर और सुपरवाइजर पोलियो की खुराक पिलाएंगे। अभियान में 1143 टीम कार्य करेगी। सोमवार से शनिवार तक पोलियो टीम घर-घर जाकर वंचित बच्चों को खुराक पिलाएगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. एचडी शाक्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिक्कमपुर में अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉ. पंकज जैन, डॉ. अजय कुमार, डॉ. गुरजीत कौर, डॉ. कोमल, डॉ. हेमंत आर्य, राजीव कुमार, डॉ. डीएन वर्मा आदि मौजूद रहे। सीएमओ ने अभिभावकों ने अभियान के दौरान नौनिहालों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी