अतमलपुर बोंगला की सफाई लचर, जाम हैं नालियां

संवाद सूत्र बहादराबाद सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:45 AM (IST)
अतमलपुर बोंगला की सफाई लचर, जाम हैं नालियां
अतमलपुर बोंगला की सफाई लचर, जाम हैं नालियां

संवाद सूत्र, बहादराबाद: सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आमजन को जागरूक किया। लेकिन गांवों में नियुक्त सफाईकर्मी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। इसके चलते गांव में कूड़े व गंदगी का अंबार लगा है।

विकास खंड के अतलमपुर बोंगला गांव में दो तीन माह से साफ सफाई नहीं होने से नालियां कूड़ा करकट से पट गयी है। कई स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इससे गांव में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि अगर यही आलम रहा तो गांव में कभी भी संक्रामक बीमारी फैल सकती है। गांव में जब सफाई कर्मियों की नियुक्ति हुई तो दो सफाई कर्मी गांव में साफ सफाई के लिए तैनात थे, लेकिन दो तीन माह से सफाई कर्मी गायब हैं। अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश आर्य, अशोक विश्वकर्मा, पिकू शर्मा, सोनू शर्मा, अशोक चौहान, सचिन चौहान, रविद्र चौहान आदि का आरोप है कि गांव में पहले दो सफाई कर्मी नियुक्त थे, लेकिन उनके गांव में न आने से सफाई नहीं हो पा रही है और जगह- जगह कूड़े का अंबार लग गया है। वहीं संबंधित विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे गांव में जगह -जगह गंदगी फैल गयी है। गांव में संक्रामक बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है। वर्तमान में गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। ग्राम प्रधान सोनिया का कहना है कि ग्रामीणों पर निर्धारित शुल्क न देने पर सफाई कर्मियों को नहीं लगाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि निर्धारित शुल्क लगातार दिया जा रहा है फिर भी कूड़ा नहीं उठाया जा रहा।

chat bot
आपका साथी