आशुभाषण में श्रीकांत प्रथम, राजेंद्र द्वितीय

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:18 PM (IST)
आशुभाषण में श्रीकांत प्रथम, राजेंद्र द्वितीय
आशुभाषण में श्रीकांत प्रथम, राजेंद्र द्वितीय

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें श्रीकान्त प्रथम, राजेन्द्र देवराड़ी द्वितीय और दीपक कुमार शुक्ल तीसरे नंबर पर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक रीति रिवाज से व्याकरण विभाग के डॉ. दामोदर परगांई, वेद विभाग के अध्यक्ष डा अरूण कुमार मिश्र, बीएड विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नारायण मिश्र और डॉ. बिन्दुमती द्विवेदी ने किया। डॉ. दामोदर परगांई ने कहा स्वच्छ भारत का निर्माण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। स्वच्छता की आदत विद्यार्थी जीवन से ही होना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट ने बताया स्वच्छता ही सेवा का अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी ¨सह ने किया। इस दौरान डॉ. सुशील कुमार चमोली, अमित मुरारी, कमल गहतोड़ी, शिवेंद्र पाण्डेय, श्रीकान्त, निधि, दीपिका गैरोला, सोनिया, मीनू आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी