सीआइएसएफ के जवान की चलती बस में मौत

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: रोडवेज बस में सीआइएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:13 PM (IST)
सीआइएसएफ के जवान  की चलती बस में मौत
सीआइएसएफ के जवान की चलती बस में मौत

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: रोडवेज बस में सीआइएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टनकपुर डिपो की बस हरिद्वार पहुंचने पर सीट पर जवान का शव मिला। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा, हालांकि प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि चलती बस में हृदय गति रुकने से जवान की मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में लेकर अमृतसर (पंजाब) निवासी परिजनों को सूचना दे दी है।

टनकपुर डिपो की एक बस मंगलवार की सुबह हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची। बस से अधिकांश यात्री नीचे उतर गए, मगर एक युवक अपनी सीट पर अचेत पड़ा था। बस के चालक और परिचालक ने उसे नीचे उतरने को कहा। उन्हें लगा कि युवक सो रहा है। उन्होंने सीट पर पहुंचकर उसे हिला-डुलाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची और जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त मलकीत (46) पुत्र दयाल ¨सह निवासी गांव मूगोपोनी, पोस्ट खारपुर थाना कटनागल, जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि मलकीत सीआइएसएफ में बतौर हेडकांस्टेबल धारचूला (पिथौरागढ़) में तैनात था। वह छुट्टी लेकर घर जा रहा था। हरिद्वार से उसे पंजाब की बस पकड़नी थी, मगर रास्ते में उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल नवीन चंद्र सेमवाल ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी