बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने खंगाला मेला क्षेत्र

संवाद सूत्र, कलियर: सालाना उर्स को लेकर दरगाह क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉयड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:28 PM (IST)
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने खंगाला मेला क्षेत्र
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने खंगाला मेला क्षेत्र

संवाद सूत्र, कलियर: सालाना उर्स को लेकर दरगाह क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम ने मेला क्षेत्र को खंगाला। कई गेस्ट हाउस और दरगाह क्षेत्र की पार्किंग के आसपास चे¨कग की गई। पुलिस ने कई संदिग्धों के सामान की भी तलाशी ली।

सालाना उर्स को लेकर कलियर में देश के कोने-कोने से जायरीन जियारत के लिए आ रहे हैं। सालाना उर्स में विदेशी जायरीनों का जत्था भी आने वाला है। इसे लेकर भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। शुक्रवार को बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम ने दरगाह क्षेत्र में चे¨कग की। डॉग स्क्वाड टीम के प्रभारी बच्चन ¨सह नेगी, इसम ¨सह, एसआइ तस्लीम आरिफ, एसआइ गीतामल ने चे¨कग अभियान चलाया। टीम ने साबरी मेहमान खाना, साबरी गेस्ट हाउस, दरगाह परिसर, मेला क्षेत्र, बरेली सराय, दरगाह के प्रवेश द्वार, फव्वारा चौक, पार्किंग स्थल आदि जगह चे¨कग की। पुलिस टीम ने संदिग्ध हालत में घूम रहे युवकों की आइडी चेक की। पुलिस की तरफ से गेस्ट हाउस में ठहरे लोगों की आइडी चेक की जा रही है। साथ ही गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देश दिए गए है कि बिना आइडी के किसी को भी कमरा किराये पर न दिया जाए।

chat bot
आपका साथी