हेमंत पांडे ने गंगा पूजन कर की समर्पण निधि अभियान की शुरुआत

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान पूरे प्रदेश के साथ हरिद्वार में भी शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:39 PM (IST)
हेमंत पांडे ने गंगा पूजन कर की समर्पण निधि अभियान की शुरुआत
हेमंत पांडे ने गंगा पूजन कर की समर्पण निधि अभियान की शुरुआत

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान पूरे प्रदेश के साथ हरिद्वार में भी शुरू हो गया है। हरिद्वार में अभियान की शुरुआत मशहूर हास्य कलाकार हेमंत पांडे ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन के बाद घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र कर की।

हेमंत पांडेय ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर सैकड़ों साल के संघर्ष के बाद बनने जा रहा है। अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर अपने आप में एक बड़ी मिसाल होगा। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस भव्य निर्माण को अपनी आंखों से देख सकेंगे। मध्य हरिद्वार क्षेत्र में आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद कुमार और नगर संचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान ने गोविदपुरी से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्वालापुर क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राहुल कुमार और संपर्क प्रमुख अमित शर्मा ने पांडेवाला स्थित रघुनाथ मंदिर से अभियान शुरू किया। वहीं कनखल में प्रचारक प्रभात कुमार व जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता ने जन अभियान की शुरुआत की। सप्तऋषि मंडल में राजकुमार व अभिषेक जमदग्नि ने घर-घर जाने वाली टोलियों के साथ अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय समरसता प्रमुख वीरेंद्र कुमार, सह प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, बजरंग दल प्रदेश सयोजक अनुज वालिया, प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल, अभियान के सह प्रांत प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, प्रचारक प्रभात कुमार, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी, बजरंग दल जिला संयोजक नवीन तेश्वर आदित्य झा, गौरव भारद्वाज, जीवेश तोमर समेत सैकड़ों कार्यकत्र्ता शामिल थे।

50 टोलियां अभियान में शामिल, एकत्र धन की गणना बाकी

विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि हरिद्वार में 50 टोलियां समर्पण निधि एकत्र करने में लगी हुई हैं। सभी के क्षेत्र बंटे हुए हैं और सभी अपने-अपने अभियान संचालक के दिशा-निर्देशन में इस काम को पूरा कर रहे हैं। बताया कि अभी एकत्र धनराशि की गणना नहीं की जा सकी है। गणना के बाद ही इसकी जानकारी दी जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी