धमकी भरा संदेश लिखने के मामले में खंगाले कैमरे

कारोबारी के निर्माणाधीन मकान के बाहर लिखे धमकी भरे संदेश के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 03:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 03:15 PM (IST)
धमकी भरा संदेश लिखने के मामले में खंगाले कैमरे
धमकी भरा संदेश लिखने के मामले में खंगाले कैमरे

जागरण संवाददाता, रुड़की: कारोबारी के निर्माणाधीन मकान के बाहर लिखे धमकी भरे संदेश के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए पिछले कुछ दिनों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे की मामले की सही जानकारी हो सके। इस मामले को एक दुकानदार से कारोबारी के चल रहे विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी एक घड़ी कारोबारी के निर्माणाधीन मकान के बाहर किसी ने कुख्यात राठी का नाम और 50 हजार लिखा था। धमकी भरे संदेश को रंगदारी की आशंका भी माना जा रहा था, लेकिन राठी के नाम के साथ 50 हजार लिखा होना पुलिस को खटका गया। पश्चिमी उप्र के कुख्यात बदमाश के नाम से 50 हजार की रंगदारी मांगना पुलिस को फर्जी लगा। पुलिस को यह किसी की शरारत लगी। वहीं कारोबारी ने भी एक दुकानदार पर विवाद के चलते इस तरह की हरकत करने का शक जताया था। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस पिछले सात दिन की फुटेज खंगाल रही है। जिससे की पता चल सके कि इसके पीछे आखिर कौन है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी