कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि को पीटा, हंगामा

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि किशन बजाज की कुछ लड़कों ने पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि को पीटा, हंगामा
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि को पीटा, हंगामा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि किशन बजाज की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। दरअसल, मंत्री प्रतिनिधि पुराने रानीपुर मोड़ पर एक दुकान में अपना सामान रखने गए थे। इसी बीच पास में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मनीष से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसने गांव से लड़के बुलाकर किशन बजाज पर हमला करा दिया। इस मामले में मोबाइल विक्रेता को हिरासत में लेने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकत्र्ताओं की चौकी प्रभारी से नोकझोंक भी हुई।

पुलिस के मुताबिक पुराने रानीपुर मोड़ के पास मंत्री प्रतिनिधि किशन बजाज ने एक दुकान खरीदी है। दुकान को लेकर कुछ विवाद बताया जा रहा है। ऊपर की मंजिल एचआरडीए ने सील की हुई है। बुधवार को किशन बजाज दुकान पर पहुंचे तो बगल में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मनीष ने अपनी दुकान मालिक को इसकी सूचना दी थी। जिस पर दुकान मालिक और किशन बजाज के बीच कहासुनी हुई थी। गुरुवार की शाम करीब चार बजे किशन बजाज कुछ लड़कों को साथ लेकर दुकान पर सामान रखने पहुंचे। उसी दौरान दुकानदार मनीष से कहासुनी हो गई। किशन बजाज का आरोप है कि मनीष ने गांव से कुछ हथियारबंद लड़के बुलाए। उन्होंने किशन बजाज के साथ गालीगलौज करते हुए पिटाई की। सूचना पर भाजपा नेता बसंत अरोड़ा, अनिल पुरी, विष्णु अरोड़ा आदि मौके पर पहुंच गए। मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने घटना की जानकारी जुटाते हुए मोबाइल की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली। किशन बजाज सहित भाजपा कार्यकर्ता मोबाइल दुकानदार को हिरासत में लेने की मांग करने लगे। चौकी प्रभारी का कहना था कि दुकानदार को चौकी आने के लिए बोल दिया गया है, वह खुद चौकी आ रहा है। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं व चौकी प्रभारी के बीच नोकझोंक भी हुई। बाद में दोनों पक्ष मायापुर पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां भी उनके बीच तू-तू मैं-मैं हुई। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर से घटना का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी