गुरुकुल प्रीमियर लीग बुफेलो सबर्स ने जीती

जागरण संवाददाता हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित गुरुकुल क्रिकेट प्रीमियर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:11 PM (IST)
गुरुकुल प्रीमियर लीग बुफेलो सबर्स ने जीती
गुरुकुल प्रीमियर लीग बुफेलो सबर्स ने जीती

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित गुरुकुल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बुफेलो सबर्स ने राइजिग स्टार को 123 रनों से हरा जीत दर्ज की।

शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुफेलो सबर्स ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाए। इसमें टीम के खिलाड़ी ऋषि आनंद के 43 गेदों में 13 छक्कों और 3 चौक्के की मदद से ताबड़तोड़ बनाए गए 95 रन का विशेष योगदान रहा, सुमित मोदनवाल ने 36 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिग स्टार 11.4 ओवर में 69 रन पर सिमट कर रह गई। इस तरह बुफेलो सबर्स ने 123 रन के जीपीएल फाइनल में जीत दर्ज कर ली। मैच के निर्णायक कृष्णा गोपाल, मनीष कुमार और आयुष द्विवेदी रहे। मुख्य अतिथि संजीव पाराशर जीएम एचआर हेवल्स ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा के साथ खेल का तालमेल आज बहुत आवश्यक हो गया है। विशिष्ट अतिथि ममता सेंगर सीनियर मैनेजर एचआर अरूण प्लास्टो ने खिलाड़ियों की सराहना की। आयोजन सचिव डॉ. धर्मेन्द्र बालियान ने बताया कि 24 मैंचों में मैन ऑफ द सीरिज सुमित मदनवाल रहे। इस अवसर पर प्रो. पंकज मदान, कुलसचिव प्रो. पीसी जोशी, डॉ. विपुल शर्मा, डॉ. सुनील पंवार, डॉ. एमएम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी