सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

संवाद सूत्र, लक्सर: ब्राह्माण समाज की बैठक में समाज के वार्षिक सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:11 PM (IST)
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

संवाद सूत्र, लक्सर: ब्राह्माण समाज की बैठक में समाज के वार्षिक सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

कस्बे में आयोजित बैठक में डॉ. उमादत्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्माण समाज के लोग शिक्षित व सभ्य हैं। समाज के लोगों ने अपनी मेहनत योग्यता व लगन से अपनी अलग पहचान बनायी है, लेकिन अभी भी समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। मोहित कौशिक ने कहा कि आज भी ब्राह्माण समाज को पीछे धकेलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके खिलाफ संघर्ष के लिए समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करना आवश्यक है। वक्ताओं ने बताया कि आगामी 23 सितंबर को ब्राह्माण समाज का वार्षिक सम्मेलन लक्सर में आयोजित होगा। इसमें काबीना मंत्री मदन कौशिक भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, विनोद ढाढेकी, सतीश शर्मा, अमित शर्मा, मदन शर्मा, राजकुमार, रतेन्द्र तिवारी, अरुण शर्मा, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी