बोलेरो मालिक पर अपनी ही गाड़ी लूटने का मुकदमा

फाइनेंस की किश्त जमा न होने पर पकड़ी गई बोलेरो लेकर फरार हुए गाड़ी मालिक के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:59 PM (IST)
बोलेरो मालिक पर अपनी ही 
गाड़ी लूटने का मुकदमा
बोलेरो मालिक पर अपनी ही गाड़ी लूटने का मुकदमा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: फाइनेंस की किश्त जमा न होने पर पकड़ी गई बोलेरो लेकर फरार हुए गाड़ी मालिक के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस रोहतक हरियाणा निवासी गाड़ी मालिक और उसके दो साथियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही, एक टीम हरियाणा भेजने की तैयारी में है।

पुलिस के मुताबिक बीते 18 अक्टूबर को फाइनेंस वाहनों की रिकवरी करने वाली अजय एसोसिएट कंपनी के कर्मचारियों ने हरियाणा की एक बोलेरो गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी की किश्त जमा नहीं हुई थी, कर्मचारियों ने गाड़ी सराय रोड स्थित यार्ड में खड़ी करते हुए इसकी जानकारी चोला माडलम फाइनेंस कंपनी को भेजी। शनिवार देर रात तीन लोग पीछे की दीवार से गैराज के अंदर घुस गए और गाड़ी ले जाने लगे। चौकीदार प्रमोद ने उनका विरोध किया तो उसे धमकाते हुए गाली गलौज की। आरोपितों के फरार होने पर चौकीदार ने गैराज मालिक राजेश चौहान को सूचना दी। तब राजेश ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर उसका मिलान फाइनेंस के दस्तावेजों से किया। जिससे उसकी पहचान गाड़ी मालिक आशीष कुंडू निवासी ग्राम टिटौली, जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। तब राजेश चौहान ने पुलिस को तहरीर दी। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि गाड़ी मालिक आशीष कुंडू व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी