रक्तदान को आगे आए हर स्वस्थ व्यक्ति

ब्लड बैंक की ओर से लगातार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर अपील की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:55 PM (IST)
रक्तदान को आगे आए हर स्वस्थ व्यक्ति
रक्तदान को आगे आए हर स्वस्थ व्यक्ति

संवाद सहयोगी, रुड़की: कोविड-19 के चलते ब्लड बैंक खाली हो रहा है। ब्लड बैंक की ओर से लगातार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर अपील की जा रही है। गुरुवार को रुड़की स्मॉल स्केल एसोसिएशन की ओर से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया।

सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कोरोना काल से सुरक्षित निकलने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। कोरोना को लेकर जो सावधानियां हैं, उन्हें हमें अपनी आदत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग रक्तदान करने नहीं आ रहे हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आई है। ऐसे में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रितु खेतान ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति यदि रक्तदान करता है तो उसके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ब्लड बैंक में कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। इसलिए रक्तदाताओं को बिना किसी डर रक्तदान करना चाहिए। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विवेक सिघल, संगठन के पूर्व प्रधान रवि प्रकाश, विवेक सिघल, अनूप शांडिल्य, मुकेश शर्मा, अजय शर्मा, विकास सिघल, मुकुल गर्ग, नवीन अग्रवाल, निपुण धवन एवं अजय भारद्वाज, डॉ. कविता, पवन कश्यप, विरेंद्र रावत, शिवानी कन्नौजिया, रेणु सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी