परीक्षा में बरती जा रही विशेष सावधानियां

स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही बीएड की परीक्षा भी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:39 PM (IST)
परीक्षा में बरती जा रही विशेष सावधानियां
परीक्षा में बरती जा रही विशेष सावधानियां

जागरण संवाददाता, रुड़की: स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही बीएड की परीक्षा भी शुरू हो गई है। सोमवार को बीएड की पहली परीक्षा थी। वहीं कोरोना को देखते हुए कॉलेजों में विशेष सावधानी रखी जा रही है।

कोरोना काल में शहर के महाविद्यालयों में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। कोविड-19 महामारी के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महाविद्यालयों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा कक्षों को रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं परीक्षा कक्ष में निर्धारित दूरी पर ही विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है। इसके अलावा महाविद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग करने के साथ ही उनके हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। केएलडीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. यशोदा मित्तल ने बताया कि सोमवार से बीएड की भी परीक्षा शुरू हो गई है। इसके अलावा बीएससी अंतिम सेमेस्टर की भी परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर छात्राओं में जागरूकता देखने को मिल रही है। वहीं परीक्षाओं में छात्राओं की उपस्थिति भी बेहतर है।

chat bot
आपका साथी