मकर संक्रांति का स्नान होगा कुंभ का ट्रायल

कोरोना संक्रमण के साये तले हरिद्वार कुंभ मेला की तैयारियों में लगी राज्य सरकार और मेला अधिष्ठान फिलवक्त तक कुंभ का स्वरूप कैसा होगा यह तय नहीं कर पाया है इसके लिए फरवरी-2021 का समय निश्चित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:07 PM (IST)
मकर संक्रांति का स्नान होगा कुंभ का ट्रायल
मकर संक्रांति का स्नान होगा कुंभ का ट्रायल

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कोरोना संक्रमण के साये तले हरिद्वार कुंभ मेला की तैयारियों में लगी राज्य सरकार और मेला अधिष्ठान फिलवक्त तक कुंभ का स्वरूप कैसा होगा, यह तय नहीं कर पाया है, इसके लिए फरवरी-2021 का समय निश्चित किया गया है। पर, इससे पहले 14 जनवरी-2021 को पड़ने वाले कुंभ के पहले पर्व स्नान मकर संक्रांति स्नान को कुंभ के ट्रायल के तौर पर कराया जाएगा। इस दिन श्रद्धालुओं को मेला अधिष्ठान कपड़े के मास्क का वितरण भी करेगा। यह निर्णय कुंभ मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में मेलाधिकारी दीपक रावत की व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन और धर्मशालाओं के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ क्षेत्र को ²ष्टिगत रखते हुए स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, कुंभ के आयोजन को लेकर कोरोना संक्रमण के खतरे से अगाह करते हुए बताया कि देश व पूरा विश्व इस समय कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है, कुंभ को हमारी जो भी रणनीति बन रही है। वह इसके मद्देनजर ही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सुझाव दिया कि कोविड-19 के कारण टेंट आदि की सीमित मात्रा में व्यवस्था होने के कारण कुंभ मेले का लाभ हरिद्वार की जनता, होटल, धर्मशालाओं आदि को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना ऐसी बने कि तीर्थ यात्री सीधे हरिद्वार की अर्थव्यवस्था से जुड़ें। धर्मशाला पदाधिकारी विकास तिवारी ने सुझाव दिया कि प्रचार-प्रसार का कार्य जनवरी में शुरू कर दिया जाए। होटलों में फोर्स व अन्य लोग रहने पर डामकोठी से लेकर भीमगोड़ा तक कार्य में तेजी लाई जाए। व्यापार मंडल के कमल ब्रजवासी ने पार्किंग की अच्छी व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया। व्यापार मंडल के सुनील सेठी ने मेला क्षेत्र में स्थापित सरकारी नलों पर हुये कब्जों का, जतिन हांडा ने आनंदमयी व दरिद्रभंजन पुलों की जर्जर स्थिति, संजय त्रियाल ने सड़कों के बनते ही उखड़ने की, संजय कश्यप ने पार्किंग व मोतीचूर रेलवे स्टेशन का भी इस्तेमाल किए जाने, प्रवीन शर्मा ने बस स्टैंड पर कुली व ह्वीलचेयर की व्यवस्था, घाटों पर पानी की निकासी और सत्येन्द्र झा ने ऑनलाइन में फूड लाइसेंस लेने में आ रही दिक्कत का मामला उठाया। मेलाधिकारी ने इन्हें खुद जांच कर जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया। बैठक में नीतू पंजावनी, सुमित अरोड़ा, पवन अग्रवाल, महेश वैश्य, शिवकुमार कश्यप, मयंक मूर्ति भट्ट, रिकी अरोड़ा, अशोक गिरि, सतीश चंद्र शर्मा, अंकित चुग, सूरज, नरेश शर्मा, दीपक भौमियाल, हिमांशु राजपूत, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, विशाल मूर्ति भट्ट आदि मौजूद रहे। पांच बस अड्डे बनेंगे, कुंभ मेला क्षेत्र में पांच सौ सिटी बस चलेंगी

हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में पांच बस अड्डे बनाए जा रहे हैं। यहां से 500 सिटी बस यात्रियों को मेला क्षेत्र में ले जाने के लिए चलाई जाएंगी। इस दौरान सड़क आपको बढि़या मिलेगी, पतली सड़कें जो घाटों को जोड़ती हैं, उनका भी निश्चित निर्माण होगा। व्यापारियों व अन्य को जारी होंगे परिचय पत्र

हरिद्वार: बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि शहर व्यापार मंडल अपने प्रतिनिधियों और व्यापारियों को परिचय पत्र जारी करता है, इसके लिए मेला अधिष्ठान उनको अधिकृत करे। साथ ही, गलत या ब्लैंक पास न जारी किए जाएं, एलआइयू की रिपोर्ट पहले ले ली जाए, भीमगोड़ा के आसपास भी पार्किंग बनाई जाए, व्यापारियों को आवश्यक सामग्री के लिए आने-जाने पर कोई रोक-टोक न हो, इसके लिए समय निर्धारित किया जाए। इन पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हम कोई भी योजना बनाएंगे तो एकतरफा नहीं बनाएंगे। कहा कि पास के लिए पुख्ता और निश्चित व्यवस्था की जाएगी। 150 गोताखोर रहेंगे तैनात

हरिद्वार: कुंभ स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए गंगा घाटों पर 150 गोताखोर चौबीस घंटे तैनात रहेंगे। मेलाधिकारी ने बताया कि उन्हें गंगा घाटों के मुख्य-मुख्य स्थानों पर तैनात किया जाएगा और यह पूरे क्षेत्र पर निगाह बनाये रखेंगे।

chat bot
आपका साथी