जागरूकता को चलाया स्वच्छता प्रहरी रथ

शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नगर निगम ने स्वछता प्रहरी रथ शुरू किया है। यह रथ शहर में घूमकर जनता को कोरोना और डेंगू से बचाव के प्रति सजग करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST)
जागरूकता को चलाया स्वच्छता प्रहरी रथ
जागरूकता को चलाया स्वच्छता प्रहरी रथ

रुड़की: शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता प्रहरी रथ शुरू किया है। यह रथ शहर में घूमकर जनता को कोरोना और डेंगू से बचाव के प्रति सजग करेगा। साथ ही स्वच्छता के लिए प्रेरित भी करेगा।

नगर निगम के महापौर गौरव गोयल और नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को नगर निगम परिसर से रवाना किया। महापौर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना हो या फिर डेंगू दोनों ही ऐसी बीमारी हैं, जिससे सिर्फ जागरूकता से ही बचा जा सकता है। इसे देखते हुए यह रथ शुरू किया गया है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि कोरोना और डेंगू का खतरा लगातार बना हुआ है। इससे बचाव को खुद ही प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि रथ के माध्यम से शहरवासियों को बताया जाएगा कि वह स्वयं और परिवार को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छता बनाने एवं पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की भी अपील इस रथ के माध्यम से की जाएगी।(संस)

chat bot
आपका साथी