टोल प्लाजा के पास कार सवारों पर हमला, एक गंभीर

टोल प्लाजा के पास ट्रक की टक्कर लगने के बाद उपजे विवाद में कुछ युवकों ने कार सवारों पर हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:38 PM (IST)
टोल प्लाजा के पास कार सवारों पर हमला, एक गंभीर
टोल प्लाजा के पास कार सवारों पर हमला, एक गंभीर

संवाद सूत्र, भगवानपुर: टोल प्लाजा के पास ट्रक की टक्कर लगने के बाद उपजे विवाद में कुछ युवकों ने कार सवारों पर हमला कर दिया। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार मे जेएम के चालक और कारोबारी के बेटे सवार थे। पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमों में सात आरोपितों को नामजद किया है।

मंगलौर निवासी सुधीर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल की सरकारी गाड़ी का चालक है। रविवार रात सुधीर का बेटा अंकित, दोस्त हर्षित, शिवम और आशू के साथ कार से रुड़की जा रहे थे। अंकित के तीनों दोस्त रुड़की रामनगर निवासी कारोबारी सम्राट पंडित के पुत्र हैं। टोल प्लाजा के पास एक ट्रक के पीछे इनकी कार थी। इसी दौरान ट्रक बैक होने लगा। जिससे इनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब कार सवारों ने इसका विरोध किया तो ट्रक चालक ने करौंदी गांव से फोन करके कई युवकों को बुला लिया। आरोप है कि लाठी डंडों और सरियों से लैस होकर आये इन युवकों ने कार सवारों पर हमला कर दिया। जिसमें अंकित समेत अन्य को चोट आई। हमला करने के बाद आरोपित धमकी देकर फरार हो गये। घटना के सभी को सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां पर अंकित की हालत नाजुक होने पर उसे ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि इस मामले मे पुलिस ने जेएम के चालक विजय की तहरीर पर गतिक, विक्की, जितेंद्र, जाहिद निवासी करौंदी पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सम्राट पंडित की तहरीर पर बंटी, गौरव, आशीष निवासी करौंदी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य मलावरों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी