एटीएम में चोरी का प्रयास, असफल होने पर तोड़फोड़

संवाद सूत्र, भगवानपुर : सोमवार रात को मक्खनपुर गांव में बदमाशों ने एटीएम में चोरी करने का प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:04 AM (IST)
एटीएम में चोरी का प्रयास,  असफल होने पर तोड़फोड़
एटीएम में चोरी का प्रयास, असफल होने पर तोड़फोड़

संवाद सूत्र, भगवानपुर : सोमवार रात को मक्खनपुर गांव में बदमाशों ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया। वारदात में असफल रहने पर चोरों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर रकम निकालने की कोशिश की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में ओरिएंटल बैंक के बाहर एटीएम है। रात को किसी समय मौका पाकर बदमाश एटीएम में घुस गए। बदमाशों ने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रकम निकालने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश इसमें भी सफल नहीं हो सके। एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक में पहुंचे तो एटीएम में तोड़फोड़ हुई देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की लेकिन उसमें भी बदमाश चिह्नित नहीं हुए। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। इससे पहले भी नारसन, कलियर और रुड़की में एटीएम से रकम निकालने और तोड़फोड़ के प्रयास हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि पुलिस इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी