मंगलौर पहुंचे टीवी सीरियल महाभारत के अर्जुन, कराई पंचकर्म थैरेपी

लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का अभिनय करने वाले फिरोज खान सोमवार देर रात मंगलौर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पंचकर्म एवं थैरेपी कराई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 04:58 PM (IST)
मंगलौर पहुंचे टीवी सीरियल महाभारत के अर्जुन, कराई पंचकर्म थैरेपी
मंगलौर पहुंचे टीवी सीरियल महाभारत के अर्जुन, कराई पंचकर्म थैरेपी

हरि‍द्वार , जेएनएन। लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का अभिनय करने वाले फिरोज खान सोमवार देर रात मंगलौर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पंचकर्म एवं थैरेपी कराई। इसके बाद वह यहां से रवाना हो गए। इससे पहले वह मुजफ्फरनगर के भोपा में इलाज कराने कराने गए थे। 

महाभारत के अलावा कई टीवी सीरियल एवं ढाई सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके फिरोज खान सोमवार की रात को अचानक मंगलौर कस्बे के मोहल्ला कायस्थान निवासी डॉ. हिमांशु के यहां पंचकर्म एवं फिजियोथैरेपी कराने पहुंच गए। फिरोज खान इन दिनों कमर के दर्द से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले एक फिल्म की शूङ्क्षटग के दौरान उनकी कमर में चोट लग गई थी, तब से यह दर्द बना हुआ है। उनका उपचार मुजफ्फरनगर के कस्बा भोपा स्थित डॉ. विजय के यहां चल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड वास्तव में देश का सिरमौर है। यहां के लोग अच्छे हैं। उनको जब भी मौका मिलता है तो वह देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित अपने बंगले पर आते हैं। मुंबई की भागमभाग की जिदंगी से देहरादून बेहद सुकून देने वाली है।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने गुरु के कक्ष में लगाया ध्यान, करेंगे बाबा केदार के दर्शन

चेहरा ढककर मंदिर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत शॉल से मुंह ढककर बदरीनाथ धाम पहुंचे यहां उन्होंने आम श्रद्धालु की तरह ही बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। साथ ही भगवान से देश की सुख-समृद्धि की कामना की। कुछ देर धाम में रुकने के बाद वह ऋषिकेश लौट गए। अभिनेता रजनीकांत सड़क मार्ग से मंगलवार शाम बदरीनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने संकरामठ में रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह आठ बजे वह आम श्रद्धालु की तरह बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान की प्रात: कालीन पूजाओं और खीर आरती में भाग लिया। यात्री और अन्य लोग उन्हें पहचान न सकें, इसके लिए रजनीकांत शॉल से चेहरा ढककर गुपचुप तरीके से बदरीनाथ मंदिर के अंदर तक पहुंचे। यही वजह रही कि किसी को उनके आने की भनक तक नहीं लगी।

 यह भी पढ़ें: सुपर स्टार रजनीकांत ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन

chat bot
आपका साथी