मवेशी को जहर देने आए युवक को धुना

संवाद सूत्र, भगवानपुर : तेज्जपुर गांव में मवेशी को जहर देने आए एक युवक को ग्रामीणों ने धुन ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:13 PM (IST)
मवेशी को जहर देने आए युवक को धुना
मवेशी को जहर देने आए युवक को धुना

संवाद सूत्र, भगवानपुर : तेज्जूपुर गांव में मवेशी को जहर देने आए एक युवक को ग्रामीणों ने धुन दिया। आरोपित के पशु तस्कर गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

तेज्जूपुर गांव निवासी राजेश का घर के पास ही घेर है, जहां मवेशी बंधे रहते हैं। बुधवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक आटे का एक गोला लेकर राजेश के घेर में पहुंचा। आरोपित ने मवेशी को आटे का गोला खाने को दे दिया। इसी बीच राजेश की नजर इस पर गई तो उसने मवेशी के मुंह से आटे का गोला निकाल लिया। इसके बाद उसने युवक को दबोच लिया। आरोपित के दो साथी घेर के बाहर खड़े थे। उसे फंसा देख दोनों आरोपित वहां से फरार हो गए। शोर होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपित की धुनाई कर दी। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह आटे में सल्फास की गोलियां मिलाकर मवेशी को खिला रहे थे। जिससे उसकी मौत होने के बाद वह खुद ही कसाई बनकर इसे ले जाने के लिए आ जाते। आरोपित मवेशियों की खाल उतारकर बेचने का काम करते हैं। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में राजेश की तहरीर पर आरोपित अरशद निवासी एकता कॉलोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी