पुश्तैनी बही का विवाद थाने पहुंचा, मुकदमा

दिवंगत तीर्थ पुरोहित की बेटियों के बीच पुश्तैनी बही को लेकर विवाद थाने पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:09 PM (IST)
पुश्तैनी बही का विवाद थाने पहुंचा, मुकदमा
पुश्तैनी बही का विवाद थाने पहुंचा, मुकदमा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: दिवंगत तीर्थ पुरोहित की बेटियों के बीच पुश्तैनी बही को लेकर विवाद हो गया। एक बहन ने दूसरी पर बही को चोरी कर ले जाने और उसके बेटे पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मनीषा शर्मा निवासी जनकपुरी थाना मायापुरी नई दिल्ली ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया कि उनके पिता प्रेम कुमार पालीवाल निवासी पालीवाल गली ज्वालापुर ने 20 अक्तूबर 2011 को राजस्थान क्षेत्र की अपनी तीर्थ पुरोहिताई की 26 बहिया उन्हें और बहन मधुलिका शर्मा निवासी देवतान मोहल्ला ज्वालापुर व तीसरी बहन मीनाक्षी गौतम के पति अजय गौतम मूल निवासी ए 242 हरी नगर घंटाघर न्यू बिल्डिग दिल्ली हाल निवासी उल्जबर्ग जर्मनी के हक में सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार में रजिस्टर्ड बैनामा कर सौंपी थी। बहियों से तीर्थ पुरोहिताही का कार्य गद्दी नाथूराम प्रेम कुमार पालीवाल नाम से शिवदयाल गिरी की हवेली बड़ा बाजार हरिद्वार में उनके स्व. पिता प्रेम कुमार पालीवाल की ओर से 40 साल से संजय मिश्रा निवासी ब्रह्मपुरी पुरोहताई का कार्य करते आ रहे हैं। बैनामे के बाद बही से आने वाली धनराशि की तीनों बहनों को उनके हकदार होने के नाते संजय मिश्रा रुपये देते आ रहे हैं। आरोप है कि बीती एक जून को बहन मधुलिका शर्मा व उसके पति सुमित शर्मा, पुत्र तन्मय शर्मा 15-16 व्यक्तियों के साथ आए और किसी बहाने से अलमारी की चाबी लेकर बहिया चोरी कर अपने साथ लेकर चले गए। जब वह चार जून को अपने पति के साथ दिल्ली से आई तो सुमित शर्मा के पिता राम शर्मा, सुमित व उनके बेटे तन्मय शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए नंदकिशोर वशिष्ट, पराग मिश्रा व संजय मिश्रा के सामने बहियों के बंटवारे और उनके व अजय गौतम की हिस्से की बहियों को 10 दिनों में वापस देने के लिए कहा। 13 जून को कोतवाली में तहरीर दी तो कोतवाल ने दोनों पक्षों को अगले दिन बुलाकर सुमित शर्मा, तन्मय शर्मा को अगले दिन सुबह 10 बजे तक बहियों को पुराने स्थान पर ही रखने के लिए कहा। आरोप है कि 15 जून को मनीषा अपने पति के साथ संजय मिश्रा के घर ब्रह्मपुरी पहुंची तो यहां तन्मय शर्मा ने उन्हें व उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी