आठ माह बाद बस अड्डे पर पहुंची, आगरा, अलीगढ़ की बसें

रुड़की एवं आसपास के लिए यह राहत भरी खबर है कि आठ माह के बाद यूपी के शहरों से बसें पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:27 PM (IST)
आठ माह बाद बस अड्डे पर पहुंची, आगरा, अलीगढ़ की बसें
आठ माह बाद बस अड्डे पर पहुंची, आगरा, अलीगढ़ की बसें

जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की एवं आसपास के लिए यह राहत भरी खबर है कि आठ माह के बाद बस अड्डे पर तमाम बड़े शहरों की बसों का आवागमन शुरू हो गया है। रुड़की से अब आगरा, अलीगढ़, जयपुर, चंडीगढ़, हाथरस, हापुड़ आदि शहरों की बस मिलना शुरू हो गई हैं।

रुड़की बस अड्डे से 23 मार्च के बाद से अंतरराज्यीय बसों का संचालन बंद हो गया था। इसके साथ ही रुड़की का रोडवेज बसों के माध्यम से दूसरे राज्यों से संपर्क कट गया। इस कारण यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 30 सितंबर से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो गई थी, लेकिन उप्र के कई शहरों से रुड़की का संपर्क कटा हुआ था। आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड, खुर्जा, हाथरस, बरेली, चंडीगढ़, सहारनपुर आदि शहरों के लिए बस नहीं मिल पा रही थी। अब इन शहरों की बस आना शुरू हो गई है। रुड़की डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि रुड़की डिपो से भी चडीगढ़ के लिए दो बस सेवा शुरू कर दी गई है। उप्र, चंडीगढ़, राजस्थान आदि राज्यों की बसें अड्डे पर आ रही है। अब यात्रियों को भी सहूलियत हो गई है।

chat bot
आपका साथी