अधिवक्ता की बेटी ने महिला, मुंशी व चौकीदार पर लगाए आरोप

जिला बार संघ हरिद्वार के सचिव रहे उजागर सिंह पंवार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:24 PM (IST)
अधिवक्ता की बेटी ने महिला, मुंशी व चौकीदार पर लगाए आरोप
अधिवक्ता की बेटी ने महिला, मुंशी व चौकीदार पर लगाए आरोप

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : जिला बार संघ हरिद्वार के सचिव रहे उजागर सिंह पंवार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधिवक्ता की बेटी ने अपने पिता की पूर्व महिला मित्र व उसके पति, चौकीदार, मुंशी व अन्य आरोपितों पर साजिश रचते हुए लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पिता की मौत पर भी सवाल उठाए गए हैं। कोर्ट के आदेश पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, उजागर सिंह पंवार की बेटी अदिति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 10 वर्ष पहले उसके पिता की ग्राम टांडा रांगडवाला इब्राहिमपुर रुड़की निवासी बबली, हाल निवासी हरिपुर टोंगिया रानीपुर से दोस्ती हो गई थी और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

आरोप लगाया कि महिला ने उसके पिता को अपने जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और एक संतान पैदा होने पर ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपये लिए। उसके पिता की तबियत बिगड़ने पर महिला व उसके साथी उन्हें अपने साथ ले गए। बाद में किसी परिचित ने मौत की खबर यूनाइटेड किगडम में रहने वाले भाई राबिन को दी। अदिति का कहना है कि उसकी मां दिल्ली गई हुई थी। परिवार के सदस्यों के पहुंचने से पहले आरोपितों ने उसके पिता का अंतिम संस्कार कर दिया और बीते तीन मई को आरोपित जगजीतपुर स्थित उनके घर में घुस आए। डरा धमकाकर मारपीट करते हुए साढ़े चार लाख रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक लेकर आरोपित फरार हो गए। अदिति ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो भी बनाई।

एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बबली व लखमीर निवासी हरिपुर टोंगिया, डीपी सिंह निवासी डामकोठी कालोनी मायापुर हरिद्वार, चौकीदार काका उर्फ परविंदर व कलम सिंह निवासी साहूवाला टांडा थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर, मुंशी रोहिताश कुमार निवासी शिवधाम श्रवणनाथ नगर, रामरतन उर्फ मिठठ्न निवासी ग्राम बिहारीगढ, किशनगढ कालोनी, जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी