शारीरिक दूरियों का पालन न करने लगाई फटकार

संवाद सहयोगी हरिद्वार राशन लेने की मारामारी के चलते सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:54 PM (IST)
शारीरिक दूरियों का पालन 
न करने लगाई फटकार
शारीरिक दूरियों का पालन न करने लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: राशन लेने की मारामारी के चलते सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लोगों की भीड़ टूट पड़ी, जिससे राशन डीलर घबरा गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फटकार लगाकर लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराने को कतार लगवाई। तब जाकर राशन का वितरण शुरू हो पाया।

लॉक डाउन के चलते बुधवार को फेरूपुर और पदार्था गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लोगों की भीड़ राशन लेने के लिए उमड़ पड़ी। बताया गया कि राशन लेने के दौरान लोग भीड़ में एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने की आशंका को देखते हुए राशन डीलरों के होश उड़ गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी राशन की दुकान पर पहुंचे, जिन्होंने लोगों को पहले तो जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्हें शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए लाइन में खड़ा किया। चेतावनी दी कि अगर किसी ने व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चौकी प्रभारी उमेश ने राशन डीलरों को ग्राम पंचायत के वार्ड वार कम संख्या में उपभोक्ताओं को बुलाकर राशन वितरण करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी