तिरंगे वाले मास्क बेचने पर होगी कार्रवाई

कुछ दुकानों पर तिरंगे वाले मास्क बेचे जाने की शिकायतों को लेकर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने व्यापारियों व मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:42 PM (IST)
तिरंगे वाले मास्क बेचने पर होगी कार्रवाई
तिरंगे वाले मास्क बेचने पर होगी कार्रवाई

लक्सर : कुछ दुकानों पर तिरंगे वाले मास्क बेचे जाने की शिकायतों को लेकर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने व्यापारियों व मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अनादर करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। यदि किसी भी दुकानदार ने तिरंगे के चित्र वाले मास्क बेचे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही दुकानदारों को इसके लिए आगाह किया गया है। अजय वर्मा ने कहा कि लक्सर में किसी दुकान पर ऐसे मास्क नहीं है। सुल्तानपुर, रायसी, खानपुर आदि देहात क्षेत्र में भी दुकानदारों को इसकी जानकारी देकर हिदायत दी जा रही है। बैठक में सुल्तानपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल, मुकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, बलजोर सिंह आदि मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी