कुंभ में गंगा के पार बनेगी पुलिस लाइन

कुंभ मेले में इस बार पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाएं जुदा रहेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:24 AM (IST)
कुंभ में गंगा के पार  बनेगी पुलिस लाइन
कुंभ में गंगा के पार बनेगी पुलिस लाइन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कुंभ मेले में इस बार पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाएं जुदा रहेंगी। पुलिस लाइन इस बार ऋषिकुल मैदान के बजाय गंगा पार बनाई जाएगी। वहीं, कुछ इलाकों को छोड़ दें तो थाने कोतवाली के भवनों में ही कुंभ के एसओ व इंस्पेक्टर बैठेंगे। सिर्फ हरकी पैड़ी के आस-पास कुंभ के थाने कोतवाली बनायी जाएंगी।

धर्मनगरी में साल 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना काल में कुंभ संपन्न कराना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि अभी कुंभ का स्वरूप तय नहीं हो पाया है। इसलिए आयोजन में कितने पुलिस बल की आवश्यकता होगी, इसकी तस्वीर भी साफ नहीं हो पाई है। जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ के लिए पांच चरणों में पुलिस बल हरिद्वार पहुंचेगा। पहले चरण का फोर्स हरिद्वार पहुंच चुका है। अमूमन कुंभ के दौरान शहर के बीचों बीच ऋषिकुल मैदान में पुलिस लाइन बनाई जाती थी, लेकिन इस बार लाइन गंगा पार बनाई जाएगी। मेला क्षेत्र 21 सेक्टर और पांच जोन में बांटा जाएगा। कुंभ के लिए आठ से 10 थाने कोतवाली बनाए जाएंगे। बाकी कनखल, रानीपुर, ज्वालापुर आदि थाने कोतवालियों के भवनों में ही कुंभ के एसओ-इंस्पेक्टर बैठेंगे। जो अपने क्षेत्र में कुंभ की व्यवस्थाओं को देखेंगे। आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेले के लिए चरणवार पुलिस बल हरिद्वार पहुंचेगा। सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी।

chat bot
आपका साथी