गोकशी के फरार आरोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर

गोकशी में फरार चल रहे आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:35 PM (IST)
गोकशी के फरार आरोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर
गोकशी के फरार आरोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर

रुड़की: गोकशी में फरार चल रहे आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। वहीं पुलिस ने गैंगस्टर के फरार आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में छापा मारकर एक अगस्त 2020 को पुलिस ने गोकशी का मामला पकड़ा था। मामले में मौके से सगीर उर्फ खेडू फरार हो गया था। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में लगी थी। आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस कई बार दबिश दे चुकी थी। लेकिन, ारोपित पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस ने कई बार इसके पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन आरोपित हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। सोमवार को आरोपित ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपित खुशनुद निवासी डंढेरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर 30 जुलाई 2020 को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरेपित से पूछताछ की जा रही है।(जासं)

chat bot
आपका साथी