एसोसिएशन से दो अधिवक्ताओं की सदस्यता खत्म

संवाद सूत्र, लक्सर: एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व एक वरिष्ठ अधिवक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:37 PM (IST)
एसोसिएशन से दो अधिवक्ताओं की सदस्यता खत्म
एसोसिएशन से दो अधिवक्ताओं की सदस्यता खत्म

संवाद सूत्र, लक्सर: एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व एक वरिष्ठ अधिवक्ता की सदस्यता नियम विरुद्ध आचरण करने के आरोप में समाप्त कर दी गई। दोनों अधिवक्ताओं पर 42 हजार व 20 हजार रूपए का अलग-अलग जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता ने खुद को दूसरे संगठन से जुड़े होने की बात कही है।

बुधवार को एडवोकेट एसोसिएशन लक्सर की महासभा की बैठक बार रूम में बुलाई गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष सहदीप ¨सह और वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी भूप ¨सह पर एडवोकेट एसोसिएशन के प्रस्ताव को नहीं मानने और नियमों के विपरीत आचरण करने का आरोप लगाया गया। करीब पांच घटें तक चली बैठक में दोनों अधिवक्ताओं पर लगे आरोपों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। एसोसिएशन ने दोनों अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कर दी। साथ ही एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी भूप ¨सह पर 20 हजार रूपये और पूर्व अध्यक्ष सहदीप ¨सह पर 42 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयपाल ¨सह पंवार ने बताया कि एसोसिएशन के नियमों के विपरीत आचरण करने पर दोनों अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। पूर्व अध्यक्ष सहदीप ¨सह व वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी भूप ¨सह ने बताया कि उनका एडवोकेट एसोसिएशन लक्सर से कोई संबध में नहीं है। सिविल बार एसोसिएशन के नाम से उनका अलग संगठन है।

chat bot
आपका साथी