सिटी,, रिचार्ज के लिए ऑफर का झांसा देकर 70 हजार उड़ाए

मोबाइल रिचार्ज के लिए ऑफर का झांसा देकर ठग ने युवती के खाते से 70 हजार रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:00 AM (IST)
सिटी,, रिचार्ज के लिए ऑफर का झांसा देकर 70 हजार उड़ाए
सिटी,, रिचार्ज के लिए ऑफर का झांसा देकर 70 हजार उड़ाए

जागरण संवाददाता, रुड़की: मोबाइल रिचार्ज के लिए ऑफर का झांसा देकर ठग ने युवती के खाते से 70 हजार की रकम साफ कर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी कमल दुआ खाद्यान गोदाम में मार्केटिग इंस्पेक्टर हैं। वह वर्तमान में देहरादून में तैनात हैं। उनकी बेटी रविवार को अपना मोबाइल ऑनलाइन रिचार्ज कर रही थी, लेकिन किसी वजह से ऑफर नहीं आया। इसी दौरान मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि ऑफर लेने के लिए एक एप डाउनलोड करना पड़ेगा। एप डाउनलोड करने के बाद एक लिक आएगा। इस लिक को ओपन करते ही मोबाइल रिचार्ज के सभी ऑफर आ जाएंगे। उसकी बातों में आकर युवती ने एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद मोबाइल में एक लिक आया। युवती ने जैसे ही लिक ओपन किया तो खाते से 70 हजार की रकम साफ हो गई। मोबाइल पर खाते से निकासी का मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हो सकी। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी