आइआइटी रुड़की के 29 और छात्र कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव छात्रों की संख्या हुई 89

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के 29 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब तक संस्थान के कोरोना पॉजिटिव छात्रों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इस समय संस्थान के कोटले भवन कस्तूरबा भवन विज्ञान कुंज सरोजिनी भवन एवं गो¨वद भवन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:19 PM (IST)
आइआइटी रुड़की के 29 और छात्र कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव छात्रों की संख्या हुई 89
आइआइटी रुड़की के 29 और छात्र कोरोना संक्रमित।

जागरण संवाददाता, रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के 29 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब तक संस्थान के कोरोना पॉजिटिव छात्रों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इस समय संस्थान के कोटले भवन, कस्तूरबा भवन, विज्ञान कुंज, सरोजिनी भवन एवं गो¨वद भवन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

आइआइटी रुड़की में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे संस्थान परिसर में भय का माहौल है। बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में संस्थान के 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित छात्रों में एक सहारनपुर कैंपस में क्वारंटाइन में रहने वाला छात्र भी शामिल है। इस छात्र को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि 88 छात्र आइआइटी रुड़की के गंगा भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में हैं। इसके अलावा कुछ फैकल्टी को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। वहीं सीईसी (अनवरत शिक्षा केंद्र) व केआइएच (खोसला इंटरनेशनल हाउस) को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। संस्थान की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बुधवार को 29 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

शहर और देहात में कोरोना के 24 मामले

रुड़की: शहर और देहात में कोरोना के 24 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि आवास विकास में सात व ढंडेरा में चार नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त मिलाप नगर, कर्नल एंक्लेव, रामनगर, पश्चिमी अंबर तालाब, शिवपुरम, सिविल लाइंस, शक्ति विहार, नंद विहार, इब्राहिमपुर एवं सेना अस्पताल आदि में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आइआइटी रुड़की में एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। लेकिन, मरीजों की संख्या को देखते हुए अब एक और कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके लिए सिविल अस्पताल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों को मिली राहत, यात्रियों को दिखाना होगा यात्रा का टिकट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी