वैक्सीनेशन कराने आए 200 से अधिक लोग लौटे वापस

कोरोना से बचाव को लेकर लगाई जा रही वैक्सीन रविवार को नहीं लग सकी। सभी विभागीय वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे जिससे कम से कम 200 व्यक्ति को बिना वैक्सीन लगवाए ही निराश लौटना पड़ा। सोमवार से नियमित रूप से वैक्सीन लगाने की बात कही गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:47 PM (IST)
वैक्सीनेशन कराने आए 200 से अधिक लोग लौटे वापस
वैक्सीनेशन कराने आए 200 से अधिक लोग लौटे वापस

संवाद सहयोगी, रुड़की: कोरोना से बचाव को लेकर लगाई जा रही वैक्सीन रविवार को नहीं लग सकी। सभी विभागीय वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे, जिससे कम से कम 200 व्यक्ति को बिना वैक्सीन लगवाए ही निराश लौटना पड़ा। सोमवार से नियमित रूप से वैक्सीन लगाने की बात कही गई है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर रविवार को क‌र्फ्यू लगाया। हालांकि क‌र्फ्यू में मेडिकल स्टोर, डेरी व फल-सब्जी आदि की दुकानें खुली रही। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शहर में विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। लेकिन सिविल अस्पताल, नगर निगम एवं अन्य वैक्सीनेशन सेंटर बंद मिले। कई लोग साढ़े 11 बजे तक भी वैक्सीनेशन सेंटर पर खड़े रहे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वैक्सीनेशन सेंटर बंद है,जिसके चलते उनको निराश होकर लौटना पड़ा।

सुभाष नगर निवासी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि उनको दूसरी डोज लगनी है। वह 45 दिन बाद आज सिविल अस्पताल आए थे, लेकिन यहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद है। प्रेमनगर निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए सिविल अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर आए थे। उन्होंने बताया कि वह ई-रिक्शा से बमुश्किल अस्पताल पहुंचे, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर बंद मिला। उनका कहना था कि क‌र्फ्यू में वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहने चाहिए थे। ताकि लोग वैक्सीन लगवा सकें। पुरानी तहसील निवासी मंजू देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए गई थी, लेकिन वहां वैक्सीन नहीं लग रही थी जिसके चलते वह सिविल अस्पताल आई। यहां वैक्सीनेशन सेंटर बंद मिला। शहर में स्थित सभी नौ विभागीय वैक्सीनेशन सेंटर पर भी इसी तरह लोग वैक्सीन लगवाने आए और निराश लौट गए। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए काफी लोग आए थे, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के निर्देश उनके पास नहीं थे। एसीएमओ डॉ अजय कुमार ने बताया कि रविवार क‌र्फ्यू के चलते वैक्सीनेशन सेंटर बंद रखे गए।

chat bot
आपका साथी