भानियावाला तिराहे पर दुर्घटना का सबब बनी अधूरी पुलिया को लेकर युकां ने किया प्रदर्शन

भानियावाला तिराहे पर अधूरी बनी पुलिया को दुरुस्त करने की मांग को लेकर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। अधूरी पुलिया के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पुलिया को ज्‍ल्‍द पूरा कराया जाना चाहिए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:09 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:09 AM (IST)
भानियावाला तिराहे पर दुर्घटना का सबब बनी अधूरी पुलिया को लेकर युकां ने किया प्रदर्शन
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस ने भानियावाला तिराहे पर अधूरी बनी पुलिया को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस ने भानियावाला तिराहे पर दुर्घटना का सबब बनी अधूरी पुलिया को दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने कुछ समय पूर्व पुलिया बनाना शुरू किया था। मगर, विभाग ने निर्माण बीच में ही बंद कर दिया। अधूरी पुलिया से निकले सरिये दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। वहीं धूल-मिट्टी के चलते स्थानीय व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि भानियावाला तिराहे पर कुछ समय पूर्व यह काम शुरू किया गया था, जिसको अधूरा छोड़ दिया गया। क्षेत्र के व्यापारी इस अधूरी पुलिया से बहुत परेशान हैं। सुबह से शाम तक उनकी दुकानों में धूल उड़ती रहती है। इससे व्यापारियों की दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है। वहीं इस अधूरी बनी पुलिया में भरे गंदे पानी में मच्छर पल रहे है जो कि डेंगू जैसी बीमारी फैला सकते है।

डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि यह तिराहा एक व्यस्त तिराहा है, दिन भर इस तिराहे से बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि गुजरते है, लेकिन किसी की भी नजर इस टूटी पुलिया पर नही पड़ती है। कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या से निदान न मिला तो कांग्रेस के कार्यकर्त्ता व व्यापारी, विभाग के खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें- Jogiwala-Mussoorie Road: जोगीवाला-मसूरी मार्ग की भेंट चढ़ेंगे 2200 पेड़, पर्यावरणीय पहलुओं को लेकर अभी से होने लगा विरोध

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल सैनी, प्रदेश महासचिव युकां मनीष यादव, ब्लाक अध्यक्ष डोईवाला स्वतंत्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष नत्थनपुर मंजीत रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत करतार सिंह, डोईवाला नगरपालिका सभासद बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार बाईपास रोड को फोर लेन करने उतरी मशीनरी, नौ साल से अधर में लटकी थी परियोजना

chat bot
आपका साथी