हेलमेट पकड़ने के प्रयास में चीला शक्ति नहर में गिरा युवक, लापता

चीला शक्ति नहर में गिर हेलमेट को पकड़ने के प्रयास में एक युवक नहर में डूब गया जबकि उसके साथी को स्थानीय नागरिकों ने सकुशल बचा लिया। एसडीआरएफ ने युवक की तलाश में रेस्क्यू भी चलाया मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 01:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 01:37 PM (IST)
हेलमेट पकड़ने के प्रयास में चीला शक्ति नहर में गिरा युवक, लापता
चीला शक्ति नहर में डूबे युवक की तलाश में करती एसडीआरएफ की टीम।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। चीला शक्ति नहर में गिर हेलमेट को पकड़ने के प्रयास में एक युवक नहर में डूब गया, जबकि उसके साथी को स्थानीय नागरिकों ने सकुशल बचा लिया। एसडीआरएफ ने युवक की तलाश में रेस्क्यू भी चलाया मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार सायं दो युवक ऋषिकेश बैराज से बाइक पर चीला की ओर जा रहे थे। चीला के निकट दोनों एक स्थान पर नहर के किनारे बैठे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन के गुजरने से उनका बाइक पर लटका हेलमेट नहर में लुढ़क गया।

युवक भूदेव शर्मा (24 वर्ष) निवासी अमरपुर पालके थाना शेरकोट बिजनौर हेलमेट को पकड़ने के लिए नहर में उतरा, जहां पैर फिसने के कारण वह पानी में गिरकर बहने लगा। उसका साथी नितिन कुमार (27 वर्ष) भी नहर में उतर गया। मगर वह भी नहर में बहने लगा। इस बीच यहां से गुजर रहे नागरिकों ने नितिन कुमार को सकुशल बचा लिया। मगर भूदेव शर्मा तब तक पानी में डूबकर ओझल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाकर नहर में रेस्क्यू चलाया मगर, युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझुला प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों युवक नरेंद्रनगर में सेटरिंग का काम करते हैं। नहर में डूबकर लापता हुए युवक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। बुधवार को फिर से नहर में रेस्क्यू चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-देहरादून: चकराता घूमने आए गाजियाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो गंभीर घायल

यह भी पढ़ें- Road Accident In Vikasnagar: कंटेनर और बाइक की भिडंत, एक युवक की मौत; दूसरा घायल

chat bot
आपका साथी