21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आनलाइन होगा योग, पढ़िए पूरी खबर

मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को कारगर उपाय माना गया है। कोरोनाकाल में आनलाइन योग के माध्यम से आमजन ने इसका खूब लाभ भी उठाया। अब 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अधिकांश योग संगठन आनलाइन माध्यम से योग के विभिन्न आसन करवाएंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:23 PM (IST)
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आनलाइन होगा योग, पढ़िए पूरी खबर
अब 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अधिकांश योग संगठन आनलाइन माध्यम से योग के विभिन्न आसन करवाएंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को कारगर उपाय माना गया है। कोरोनाकाल में आनलाइन योग के माध्यम से आमजन ने इसका खूब लाभ भी उठाया। अब 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अधिकांश योग संगठन आनलाइन माध्यम से योग के विभिन्न आसन करवाएंगे।

अखिल भारतीय योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राकेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जूम एप के माध्यम से सभी जिलों में योगाचार्य योग का निश्शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। 21 जून को योगाचार्य सुबह एक घंटे का आनलाइन प्रशिक्षण देंगे। भारतीय योग संस्थान उत्तराखंड के प्रांत महासचिव मोहनलाल विरमानी ने बताया कि हम भी नहीं चाहते कि कहीं भीड़ हो और शारीरिक नियमों की धज्जियां उडें, इसलिए 21 जून को इंटरनेट मीडिया पर अधिकाधिक लोग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चंद्रबनी निवासी योगाचार्य रेखा रतूड़ी ने बताया कि योग दिवस पर इस बार सुबह के समय लाइव योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सीएम से मिलेंगे योग प्रशिक्षित

राज्य के वेलनेस सेंटरों में योग प्रशिक्षकों की भर्ती समेत विभिन्न मांग को लेकर अखिल भारतीय योग संगठन के पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश सेमवाल ने कहा कि योग प्रशिक्षकों के हित में फैसला लेने के लिए सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही है।

-------------------- 

विनायक चतुर्थी पर की गणपति की पूजा

ज्येष्ठ मास की चतुर्थी पर घर और मंदिरों में गणपति का ध्यान करते हुए भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह व्रत का संकल्प लेने के बाद घर पर स्थित पूजा स्थल पर गणपति की प्रतिमा के सामने धूप दीपक और दूर्वा अर्पित कर लड्डूओं का भोग लगाया। इसके बाद आरती की। मंदिरों में भी पंडितों ने शाम को गणेश की आरती कर विश्व कल्याण की कामना की।

यह भी पढ़ें-Corona Curfew: कोरोना कर्फ्यू का सदुपयोग कर बढ़ा रहे कुकिंग स्किल, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी