World AIDS Day 2021: जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा; महाविद्यालयों में विश्व एड्स दिवस पर हुए जागरूकता कार्यक्रम

World AIDS Day 2021 विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालयों की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली और विचार गोष्ठी के माध्यम से छात्राओं ने एचआइवी के कारण लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बताया। रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने नारे लगाए।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:24 PM (IST)
World AIDS Day 2021: जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा; महाविद्यालयों में विश्व एड्स दिवस पर हुए जागरूकता कार्यक्रम
World AIDS Day 2021 विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालयों की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।

जागरण संवाददाता, रुड़की: World AIDS Day 2021 विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालयों की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली और विचार गोष्ठी के माध्यम से छात्राओं ने एचआइवी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बताया। रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने 'जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा', 'एड्स दिवस पर है यह नारा एड्स मुक्त हो विश्व हमारा' नारे लगाए।

मैथोडिस्ट गर्ल्‍स पीजी कालेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर कालेज परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को कालेज प्रबंधक जे सिंह, प्राचार्य डा. अमिता श्रीवास्तव और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. पुष्पांजलि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मलकपुर चुंगी, नगर निगम कार्यालय रोड और सिविल लाइंस से होते हुए महाविद्यालय पहुंची। वहीं सुसाना मैथोडिस्ट गल्र्स बीएड कालेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज की अध्यापिकाएं और छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- World AIDS Day 2021: एड्स से बचाव के लिए विशेष प्रयास करने वालों को सीएम धामी ने किया सम्‍मानित, जानिए क्‍या बोले

गलत धारणाओं को जागरूकता से ही कर सकते हैं दूर

श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग ने विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें हीरा (हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवैकनिंग) संस्था से सीमा और रितु ने एड्स के लक्षण, बचाव के उपाय छात्राओं को बताए। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि गलत धारणाओं को हम जागरूकता के जरिये दूर कर सकते हैं। प्राचार्य डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि एड्स बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों के प्रसार की नितांत आवश्यकता है। इस मौके पर डा. किरन बाला, अंजलि प्रसाद, डा. अनुपमा गर्ग, डा. अलका आर्य, डा. सीमा राय मौजूद रहीं। वहीं विश्व एड्स दिवस पर माइक्रोबायोलाजी विभाग ने आनलाइन क्विज का आयोजन कराया। इसमें 87 छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज का संयोजन हिमांशी और स्वाति सैनी ने किया।

यह भी पढ़ें- यहां बिना स्टाफ सुस्त पड़ी एड्स के खिलाफ लड़ाई, ज्यादातर लटका रहता है ताला; दवा के लिए भटकते हैं मरीज

chat bot
आपका साथी