विधायक के हस्तक्षेप से तेज हुआ पेयजल लाइन का काम

विकासनगर सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की होरावाला ग्राम पंचायत के रजौली गांव में आई आपदा के चलते क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:30 AM (IST)
विधायक के हस्तक्षेप से तेज हुआ पेयजल लाइन का काम
विधायक के हस्तक्षेप से तेज हुआ पेयजल लाइन का काम

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की होरावाला ग्राम पंचायत के रजौली गांव में आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को ठीक करने के काम ने गति पकड़ रहा है। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के हस्तक्षेप के बाद लाइन को ठीक करने का कार्य जारी है, एक लाइन को चालू भी कर दिया गया है। विधायक ने क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त लाइनों को जल्द दुरुस्त कराने का आश्वासन भी दिया है। इसके साथ ही जल निगम के अधिकारियों को भी पानी की समस्या से संबंधित शिकायतों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए हैं।

बीते दिनों भारी बारिश के चलते आई आपदा से रजौली क्षेत्र में लगभग पांच किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन मलबे व पानी के साथ बह गई थी। इसके चलते ग्रामीणों को कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि ग्राम पंचायत और जल संस्थान के माध्यम से ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए टैंकर की मदद से आपूर्ति की जा रही थी। ग्रामीणों की आवश्यकता के हिसाब से कम पानी उपलब्ध होने से उनकी समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही थी। बताते चलें पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ग्रामीणों को दो से तीन किलोमीटर गहरी खाई में स्थित एक प्राकृतिक स्त्रोत से पानी ढोकर लाना पड़ रहा था। लाइनों के ठीक होने में लग रहे समय के कारण समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को जलनिगम के अधिकारियों को लाइन ठीक करने के निर्देश दिए। विधायक के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आए जल निगम ने एक लाइन को ठीक करके उसे चालू कर दिया। बाकी दो अन्य लाइनों से भी आपूर्ति को सुचारू करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी