महिलाओं ने सीखे आजीविका बढ़ाने के गुर

विकासनगर सहसपुर ब्लॉक में उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:32 PM (IST)
महिलाओं ने सीखे आजीविका बढ़ाने के गुर
महिलाओं ने सीखे आजीविका बढ़ाने के गुर

जागरण संवाददाता, विकासनगर: सहसपुर ब्लॉक में उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित कलस्टर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने आजीविका बढ़ाने के गुर सीखे।

प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सहसपुर अभिनव शाह ने महिलाओं को आजीविका बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञ रजनीश रावत ने प्रशिक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह का गठन व उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। राज्य मिशन प्रबंधक दिवाकर पुरोहित व श्रद्धा बिजलवाण ने मॉडल सीएलएफ की नियमावली व पंजीकरण पर जानकारी दी। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ. अलका पांडे ने संचालित योजनाओं के विषय में बताया गया। कार्यक्रम का समापन ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गीता मौर्य ने भी महिलाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में रोमेश भंडारी, एरिया कोऑर्डिनेटर इंदर सिंह चौहान, परियोजना सहायक नितिन भारती, क्लस्टर अध्यक्ष अलका जोशी, वासिफ अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी