जेसीबी चालक की लापरवाही से मां-बेटे घायल, चालक पर मुकदमा दर्ज

स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों के चलते शहर में हादसे बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को जेसीबी के चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:18 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:50 PM (IST)
जेसीबी चालक की लापरवाही से मां-बेटे घायल, चालक पर मुकदमा दर्ज
स्मार्ट सिटी के कार्य के दौरान जेसीबी की चपेट में आने से महिला हुई घायल।

जागरण संवाददाता, देहरादून। स्मार्ट सिटी के कार्य में लगे एक जेसीबी चालक की लापरवाही से पलटन बाजार में मां-बेटे जेसीबी की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे में उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपित जेसीबी चालक के खिलाफ नगर कोतवाली में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। नगर कोतवाल रितेश शाह के अनुसार घटना बीती 27 अप्रैल की है। जिसकी सूचना पीड़ि‍त देहुति द्विवेदी निवासी सालावाला ने सोमवार को दी। देहुति ने तहरीर में बताया कि घटना वाले दिन वह बेटे के साथ खरीदारी के लिए हनुमान चौक गई थीं। वहां से पलटन बाजार होते हुए घर लौट रही थीं। पलटन बाजार में एक जेसीबी मिट्टी डाल रही थी। देहुति जेसीबी के बगल से स्कूटी निकालने लगीं। तभी जेसीबी चालक की लापरवाही से उनकी स्कूटी जेसीबी की चपेट में आ गई। इससे मां-बेटे सड़क पर गिर गए। जेसीबी के ट्रंक में भरी मिट्टी उन पर जा गिरी। दोनों को गंभीर चोटें आईं।

देहुति का यह भी आरोप है कि घायल अवस्था में उन्होंने जेसीबी चालक से मदद की गुहार लगाई तो वह गाली-गलौज करने लगा। उसने मां-बेटे की पिटाई भी की। राहगीरों ने उन्हें छुड़ाया और कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। तब से देहुति का इलाज चल रहा था। अब हालत में सुधार होने पर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। कोतवाल ने बताया कि आरोपित जेसीबी चालक की पहचान सागर सिंह निवासी देहलावाला अफजलगढ़ बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- देहरादून: नाबालिग ने जन्मा बच्चा, अवैध ढंग से व्यक्ति ने लिया गोद; मुकदमा दर्ज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी