आतंकवाद के खात्मे के लिए कांग्रेस केंद्र के साथ: हरीश रावत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की समाप्ति और सीमा पर शांति के लिए कांग्रेस सरकार के साथ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 03:00 AM (IST)
आतंकवाद के खात्मे के लिए कांग्रेस केंद्र के साथ: हरीश रावत
आतंकवाद के खात्मे के लिए कांग्रेस केंद्र के साथ: हरीश रावत

जागरण कार्यालय, ऋषिकेश :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की समाप्ति और सीमा पर शांति के लिए कांग्रेस सरकार के साथ है।

जीवनी माई मार्ग में संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की बाबत पूछे गए सवाल पर कहा कि देश की बागडोर जिन हाथों में है, उन्हें सोच समझ कर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले चार वर्षों में 60 लोग खरबपति बन गए। वर्ष 2014 में गरीबी रेखा के नीचे 14 करोड़ लोग शामिल थे, मगर अब यह संख्या 22 करोड़ हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि केंद्र में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो गरीबी की रेखा और उसके समकक्ष रहने वाले लोगों को कांग्रेस न्यूनतम आमदनी की गारंटी देगी। प्रदेश सरकार के बजट पर रावत ने कहा कि गौरा देवी और कन्या धन योजना में सरकार ने धनराशि घटा दी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कहने वाले यह लोग बेटियों के लिए योजनाएं बंद करने में लगे हुए हैं। अब दो से ज्यादा बेटियां होने पर उस परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कांग्रेस सरकार में परिवार में दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी के लिए वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था की थी मगर इस बजट में सरकार ने सिर्फ एक व्यक्ति के लिए यह योजना निर्धारित की है। मोदी सरकार ने गरीबों के लिए योजनाएं बंद कर बड़े लोगों के लिए कर्ज माफी का रास्ता साफ किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, कार्यक्रम संयोजक जयपाल जाटव, विमला रावत, जयेंद्र रमोला, महंत बलवीर ¨सह, सनत शास्त्री, नगर निगम के पार्षद राकेश ¨सह मियां, राजेश कुमार दिवाकर, दीपक नेगी गढ़प्रेमी, सैयद मुमताज हाशिम, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, विकास जाटव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी