भाला फेंक में जसवीर, सरफराज, लंबी कूद में रियाजुल, दौड़ में सबिना अव्वल

विकासनगर पछवादून में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर खेल महाकुंभ का आयोजन कर प्रतियोगिताएं कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:43 PM (IST)
भाला फेंक में जसवीर, सरफराज, लंबी कूद में रियाजुल, दौड़ में सबिना अव्वल
भाला फेंक में जसवीर, सरफराज, लंबी कूद में रियाजुल, दौड़ में सबिना अव्वल

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पछवादून में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर खेल महाकुंभ का आयोजन कर प्रतियोगिताएं कराई गई। डाकपत्थर बैराज के खेल मैदान में अंतिम दिन अंडर 17 भाला फेंक में जसवीर प्रथम, साहिल द्वितीय, प्रियांशु चौहान तृतीय रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में रियाजुल अव्वल रहे। अब्बास द्वितीय, संतोष को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। अंडर 21 बालक वर्ग भाला फेंक में सरफराज ने बाजी मारी। प्रियांशु द्वितीय स्थान पर रहे। तीन हजार मीटर दौड़ में विशाल अव्वल रहा, जबकि बालिका वर्ग दौड़ में सबिना प्रथम, नेहा मेहरा द्वितीय, देविका तृतीय रहीं। फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन भोजावाला तप्पड़ मैदान में किया गया। इसमें अंडर 14 बालक वर्ग में हरबर्टपुर विजेता और बदामावाला उपविजेता रहे। अंडर 17 बालक फुटबाल में जीवनगढ़ विजेता हर्बर्टपुर उपविजेता रहे। अंडर-21 बालक फुटबाल में बदामावाला विजेता एटनबाग उपविजेता रहे। बालिका वर्ग फुटबाल में रसूलपुर विजेता और एनफिल्ड उपविजेता बने। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मनोज रतूड़ी, कुंवर सिंह राय, राजेश राणा, सीपीएस नेगी, दर्शन कंडारी, अजय कुमार, तनुज वर्मा, जेएस चौहान, अनिल, मनोज नौटियाल, भूपेन्द्र मेहरा, मोहन लाल, ए रहमान, सुरेश, राजेश तोमर, मदन, अनिल चौधरी, मनमोहन, प्रधान ग्राम पंचायत बदामावाला नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे।

----------------------

जिला स्तरीय खेलकूद में सेपियंस ने लहराया परचम

विकासनगर: देहरादून में हुए खेल महाकुंभ में जनपद स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल विकासनगर के 11 प्रतिभागियों ने छह पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में गर्विता जोशी ने 62 से 67 किलो में स्वर्ण पदक, अनामिका शर्मा ने 42 से 44 किलो में रजत पदक, प्रियांशी क्षेत्री 46 से 49 किलो में कांस्य पदक, अक्षरा से 47 से 51 किलो में कांस्य पदक, लक्की रावत ने 37 से 41 किलो में कांस्य पदक, यश थापा ने 51 से 55 किलो में कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि भी प्रदान की गई। गर्विता जोशी का चयन राज्य स्तरीय खेल के लिए किया गया। विद्यालय लौटे प्रतिभागियों के प्रयास की विद्यालय प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, प्रधानाचार्य आलोक विरमानी, उप प्रधानाचार्या विदेश्वरी ने सराहना की।

----------------------

दौड़ में आयुष व रिया दौड़े सबसे तेज

साहिया: राजकीय इंटर कालेज कोरुवा में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद महाकुंभ में युवाओं ने दमखम दिखाया। खेल की शुरुआत संयोजक विनोद कुमार व विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी सह संयोजक समिति सदस्यों ने किया। चार सौ मीटर की दौड़ बालक वर्ग में आयुष नेगी ने बाजी मारी। मनोज द्वितीय व आर्यन तोमर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में रिया प्रथम, आयुषी तोमर द्वितीय व शिवा तृतीय रहे। लंबी कूद में अनुष्का ने बाजी मारी, आयुषी तोमर द्वितीय व रिया नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज कोरुवा के संजय कुमार, जगदम्बा प्रसाद उनियाल, राकेश कुमार शर्मा, जसदीप कुमार, अजय, प्रदीप दर्शन तोमर, रविन्द्र शर्मा और क्रीडा प्रभारी जया आदि उपस्थित रहे। न्याय पंचायत भंजरा का राजकीय इंटर कालेज पजिटीलानी में आयोजित खेल महाकुंभ में प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य बलवीर राणा की मौजूदगी में ममता तोमर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया। कबड्डी बालक वर्ग में फाइनल मैच राइंका पजिटीलानी व भंजरा के बीच खेला गया। इसमें पजिटीलानी की टीम विजयी रही। कबड्डी बालिका वर्ग में कबड्डी का फाइनल कांडोईधार और पजिटीलानी के बीच खेला गया। इसमें पजिटीलानी की टीम जीती। वालीबाल बालक वर्ग में चंदोऊ ने प्रथम और पजिटीलानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जयपाल सिंह चौहान, चतर सिंह, अरविद रावत, सुरेंद्र सिंह, अजय, पुष्पा देवी, सतनाम सिंह, लता, रेखा थापा, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी