Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे टंगणी में अवरुद्ध; कई यात्री और स्थानीय लोग फंसे

उत्‍तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। दिनभर में एक से दो बार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड में अगले कुछ दिन और बारिश होने की बात कही है। साथ ही मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:24 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:27 PM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे टंगणी में अवरुद्ध; कई यात्री और स्थानीय लोग फंसे
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update:  उत्तराखंड में रुक-रुक कर जारी बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। देहरादून समेत कई इलाकों झमाझम बारिश हुई। वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगणी के समीप पागलनाला में भारी मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गया। यहां पर दोनों ओर 100 से अधिक यात्री और स्थानीय निवासी फंसे हुए हैं। फिलहाल, लगातार मलबा व पत्थर आने के कारण अभी हाईवे खोलने का कार्य भी शुरू नहीं किया जा सका है।

उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को दिनभर धूप रहने के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध

चमोली जिले में साफ मौसम के बाद भी हाईवे पर पहाड़ी के दरकने का सिलसिला जारी है। बुधवार की सायं को चार बजे पागलनाला के निकट पहाड़ी टूटकर सड़क पर आ गई। यहां पर पहाड़ी से मलबा व पत्थरों के गिरने का सिलसिला सायं तक नहीं रुका। सड़क बंद होने से यहां पर दोनों ओर 100 के करीब यात्री व स्थानीय निवासी फंसे हुए हैं। पागलनाला में लगातार हो रहे भू धंसाव से टंगणी गांव को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्राम प्रधान हीरा ङ्क्षसह का कहना है कि बार बार पागलनाला में सड़क बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पागलनाला में मलबा आने से मार्ग बाधित हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। वहां पर मार्ग खोलने के लिए पर्याप्त मशीनें लगाई गई हैं।

नदी में बही पांच वर्षीय बच्ची

उत्तरकाशी के तहसील डुंडा के उदालका गांव के समीप विद्युत सब स्टेशन के सामने एक पांच वर्षीय बच्ची के धनपत्ति नदी में बही है। राज्य मोचन बल व आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर धनपत्ति नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन धनपत्ति नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मंगलवार को गांव में धान की मड़ाई के दौरान अनिता देवी की पांच वर्षीय बेटी रुचित पानी भरने गई तो अचानक पांव फिसलने से वह धनपत्ति नदी में बह गई। टीम ने काफ़ी खोजबीन का प्रयास किया। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया । बुधवार को फिर से खोजबीन अभियान चलेगा।

चमोली जिले में दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति ठप रही

चमोली जिले में दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति ठप रही। श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने के कारण बिजली गुल रही। जिले में दोपहर बाद सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के मध्य हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने के कारण जनपद की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि सभी डिवीजनों से कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: अनियमित बारिश ने बिगाड़ा मानसून का 'गणित', सितंबर में सामान्य से अधिक बरस रहे बादल

chat bot
आपका साथी